मुजफ्फर नगर, अगस्त 26 -- तहसील क्षेत्र के लोगों की समस्याओं को लेकर भारतीय किसान यूनियन का तहसील में अनिश्चितकाल के लिए धरना शुरू हो गया है, उन्होंने तहसील में बढ़ते भ्रष्टाचार, अंडरपास आदि समस्याओं को लेकर धरना शुरू किया है। भारतीय किसान यूनियन के एनसीआर प्रदेश प्रभारी कपिल सोम के नेतृत्व में सोमवार को सैकड़ो कार्यकर्ता तहसील में ट्रैक्टर ट्राली से पहुंचे। सभी ट्रालियों पर चारपाई भी लेकर गए। तहसील में पहुंचते ही कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी शुरू कर दी। दिन भर चले धरना प्रदर्शन के दौरान कपिल सोम ने कहा कि क्षेत्र की जनता का ऐसा कोई काम नहीं है जिसमें तहसील के कर्मचारियों अधिकारियों की जरूरत नहीं पड़ती है। तहसील के अधिकारी बिना रिश्वत के काम नहीं करते हैं। लगातार भ्रष्टाचार बढ़ता जा रहा है। बुढ़ाना रोड, बुआडा रोड अंडरपास की समस्या कई वर्षों से...