लखीमपुरखीरी, दिसम्बर 3 -- तहसील परिसर में लेखपाल संघ भवन का मामला तूल पड़ गया। लेखपाल संघ ने अधिवक्ता संघ पर उस भवन के इस्तेमाल करने का आरोप लगाया तो दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए। पुलिस और राजस्व अधिकारियों द्वारा हस्तक्षेप करने के बाद लेखपाल संघ के लोगों ने एसडीएम और तहसीलदार को ज्ञापन देकर अभिलंब कार्रवाई कर भवन कब्जा मुक्त करने की मांग की है। जानकारी अनुसार, तहसील परिसर में लेखपाल संघ ने सदस्यों के सहयोग से वर्ष 2010 में बैठक के लिए भवन निर्माण कराया था। अगले वर्ष 2011 में अधिवक्ता और लेखपाल के बीच विवाद को लेकर गोली चल गई थी जिसमें दो अधिवक्ताओं की मौत हो गई। इसमें भवन घटनास्थल होना पाए जाने पर न्यायालय द्वारा तत्काल प्रभाव से बंद कर दिया गया जो लंबे समय से बंद चल रहा था। 14 वर्ष बाद अचानक अधिवक्ताओं ने उस भवन का इस्तेमाल शुरू कर दिया ग...