उरई, नवम्बर 16 -- जालौन। तहसील परिसर में तहसील आने वाले लोगों की सुविधा के लिए लघुशंकागृह बना हुआ है। लेकिन इस लघुशंकागृह को लकड़ी की कांटेदार टहनियां डालकर बंद कर दिया गया है। इसी के बगल में रखे ट्रांसफार्मर के खुले तार और बिना सुरक्षा व्यवस्था के लटकती केबिलें किसी भी समय बड़े हादसे का सबब बन सकती हैं। तहसील परिसर में प्रतिदिन काफी संख्या में लोग भूमि विवाद, आय-जाति-निवास प्रमाणपत्र, राजस्व मामलों और अन्य कार्यों के लिए पहुंचते हैं। परिसर में आने वाले लोगों की सुविधा के लिए तहसील के गेट नंबर एक के अंदर ही गेट के बगल में लघुशंका गृह बना है। लेकिन परिसर में ही बना लघुशंकागृह उपयोग में नहीं लाया जा रहा है। तहसील आने वाले विनय, अनुराग, आशीष आदि ने बताया कि गेट के बगल में ही बिजली का ट्रांसफार्मर रखा है। ट्रांसफॉर्मर को सुरक्षित करने के लिए बि...