पीलीभीत, अप्रैल 26 -- अमरिया। भारतीय किसान यूनियन भानु के पदाधिकारियों ने एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कर विभिन्न मांगों को लेकर मुख्यमंत्री एवं जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन प्रभारी तहसीलदार रमेश चन्द को सौंपा। ज्ञापन में कहा कि जमीनों की पैमाइश में बड़े पैमाने पर मनमानी की जा रही है। अंश निर्धारण अधूरी गाइडलाइन के कारण किसानों में बंटवारे के विपरीत नए विवाद उत्पन्न हो रहे हैं। अंश निर्धारण का कार्य चकबंदी के मूल जोत बंटवारे के अनुसार स्थलीय सत्यापन किसानों के समूह के बीच जानकारी प्राप्त कर किया जाना चाहिए। या अंश निर्धारण की समस्या के समाधान के लिए विस्तृत गाइडलाइन चकबंदी के मूल जरूरत और बंटवारे के सिद्धांत के आधार पर लागू कर किया जाए और किसानों को आपसी झगड़ों से बचाया जाए। तहसील में तीन साल पूरे कर चुके लेखपाल और कानूनगो का तबादला किया जाए। ...