झांसी, नवम्बर 28 -- झांसी। फतेहफुर में लेखपाल सुधीर कुमार की मौत के बाद साथी आक्रोशित हो गए। शुक्रवार को उन्होंने तहसील कार्यालय में जमकर प्रदर्शन किया। नारा दिया कि पहले एफआई फिर एसआईआर होगा। उन्होंने मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है। मोंठ तहसील में तहसील अध्यक्ष लेखपाल सुरेंद्र कुमार प्रजापति के नेतृत्व में बड़ी संख्या में लेखपाल एकत्र हुए। वह तहसील परिसर में शांतिपूर्ण तरीके से धरना दिया। उन्होंने कहा, मामले की पहले रिपोर्ट दर्ज की जाए। दिन भर चले धरना समाप्त होने के बाद लेखपाल सुधीर कुमार को श्रद्धांजलि दी गई। मौन रखा गया। उन्होंने बताया कि 25 नवंबर को 2024 बैच के युवा लेखपाल सुधीर कोरी ने आत्महत्या कर ली। उनकी शादी अगले दिन 26 नवंबर को होनी थी। आरोप लगाया कि यह कदम उन्होंने मानसिक दबाव और अधिकारियों की प्रताड़ना से परेशान होकर उठाय...