झांसी, नवम्बर 15 -- लेखपाल संघ के बैनर तले बड़ी संख्या में लेखपाल एकत्र हुए। लेखपालों ने बताया कि 09 साल से लेखपाल पद की शैक्षणिक योग्यता एवं पदनाम परिवर्तन की आवाज उठाई जा रही है। इसके अलावा प्रारम्भिक वेतनमान उच्चीकरण, एसीपी की विसंगति दूर करने की बात कही गई है। मृतक आश्रित लेखपालों की पुरानी पेंशन विसंगति, राजस्व निरीक्षक एवं नायब तहसीलदार के अतिरिक्त पद सृजन, स्टेशनरी भत्ता 100 से बढ़ाकर 1000 रूपये करने, नियत यात्रा भत्ता के स्थान पर वाहन भत्ता वाहन भत्ता / मोटर साइकिल भत्ता अनुमन्य करने विशेष वेतन भत्ता 100 रूपये से बढ़ा कर 2500 रूपये प्रतिमाह करने आदि मूल मांगे किसी न किसी माध्यम से उच्चाधिकारियों से की है। लेकिन, कुछ नहीं हुआ। बताया, 3000 लेखपाल अपने परिवार से 500 से 1000 किमी दूर तनाव के मध्य नौकरी कर रहे हैं । अन्तर्मण्डलीय स्थानान्...