रायबरेली, अगस्त 1 -- सलोन, संवाददाता। बार एसोसिएशन सलोन के नवनियुक्त अध्यक्ष का शपथ ग्रहण समारोह तहसील सभागार में संपन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बार काउंसिल के पूर्व चेयरमैन प्रशांत सिंह ने शपथ दिलायी। कुछ दिन पूर्व बार एसोसिएशन के हुए चुनाव में श्रीनाथ भारती को अध्यक्ष चुना गया था। वही संजय सिंह को महामंत्री चुना गया था। बुधवार को तहसील सभागार में बार एसोसिएशन के नवनियुक्त पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण बार काउंसिल के पूर्व अध्यक्ष प्रशांत सिंह के उपस्थिति में संपन्न हुआ। मुख्य अतिथि का बार एसोसिएशन के सदस्यों ने माला पहनाकर स्वागत किया। स्वागत कार्यक्रम के बाद मुख्य अतिथि ने उपस्थित अधिवक्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि हम सभी अधिवक्ता एक समान है, इसमें न तो कोई छोटा है और न ही कोई बड़ा है। सभी आपस में मेल मिलाप के साथ बार को चलाएं। मेर...