सीतापुर, मई 4 -- सिधौली, संवाददाता। कस्बे के तहसील मार्ग पर शनिवार को एसडीएम व सीओ की अगुवाई में नगर पंचायत व पुलिस प्रशासन के साथ संयुक्त अभियान चलाकर अतिक्रमण हटाया गया। तहसील मार्ग पर प्रतिदिन लगने वाले जाम को लेकर एसडीएम राखी वर्मा, पुलिस क्षेत्राधिकारी कपूर कुमार, नगर पंचायत अधिशाषी अधिकारी रेणुका यादव व कोतवाली प्रभारी बलवंत शाही द्वारा तहसील मार्ग पर ठेले, खोमचे, दुकानों के आगे तख्त, टीन व होर्डिंग उतरवाई गयी। इस दौरान अतिक्रमण करने वाले 12 दुकानदारों से 13 हजार नकद जुर्माना वसूला गया और अन्य दुकानदारों का 24 हजार की चालान रसीद काटी गई। इस दौरान ईओ रेणुका यादव ने बताया कि इस मार्ग पर दुकानदारों तथा अन्य लोगों द्वारा अतिक्रमण के चलते लोगों को आए दिन भीषण जाम का सामना करना पड़ता है, जिसके चलते ये कार्रवाई की गई। उन्होंने बताया कि ये ...