अमरोहा, जुलाई 12 -- तहसील बार एसोसिएशन ने एसडीएम न्यायिक के पद पर स्थानांतरित होकर आए पीसीएस अधिकारी शैलेश कुमार दुबे का शुक्रवार को बार भवन में स्वागत किया। शैलेश दुबे ने तीव्र गति से न्यायिक कार्य करने तथा बार को पूर्ण सहयोग करने का आश्वासन दिया। कहा कि यदि आपस में कोई समस्या उत्पन्न होती है तो वह उसका निराकरण वार्ता से करने का प्रयास करेंगे। बार अध्यक्ष चंद्रसेन अग्रवाल ने उनका स्वागत करते हुए उनसे अधिवक्ताओं का सहयोग एवं सम्मान करने का अनुरोध किया तथा हर स्तर पर बार द्वारा सहयोग प्रदान करने का आश्वासन दिया। तहसीलदार परमानंद श्रीवास्तव, पूर्व अध्यक्ष मुजाहिद चौधरी, मदन कुमार खड़गवंशी, गंगासरन खड़गवंशी, पूर्व ब्लॉक प्रमुख महावीर सिंह चौहान, शिवचरन सिंह, श्योराज सिंह राणा, ऋषिपाल सिंह चौहान, सुनील भटनागर, वीर सिंह, नरेशपाल सिंह, सुबोध शर...