अमरोहा, अक्टूबर 14 -- अमरोहा, संवाददाता। बिना मानचित्र स्वीकृत कराए मकान निर्माण करना भूस्वामियों को भारी पड़ गया। शिकायत पर हरकत में आए तहसील प्रशासन ने शहर के मोहल्ला तकिया मोती शाह में दो मकानों को सील करने की कार्रवाई की। वहीं एक अन्य मकान को खाली करने के लिए एक दिन का समय दिया गया है। सोमवार को एसडीएम सदर शैलेश कुमार के निर्देश पर नायब तहसीलदार रूपक सक्सेना ने पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचकर दोनों मकानों को सील करने की कार्रवाई की। बताया कि बिना मानचित्र स्वीकृत कराए मकान बनाए गए थे। दोनों मकानों को खाली करने के लिए कई बार नोटिस जारी किए गए लेकिन नोटिस के बाद भी मकान खाली नहीं किया गया। सोमवार को नायब तहसीलदार रूपक सक्सैना ने लेखपाल और पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचकर दोनों मकानों को सील करने की कार्रवाई की जबकि तीसरे मकान को खा...