चंदौली, जनवरी 28 -- नियामताबाद, हिन्दुस्तान संवाद। केन्द्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय और जिला अग्रणी बैंक यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के सहयोग से संचालित ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान का कार्यालय पीडीडीयू नगर तहसील के आलमपुर में बनेगा। इसके लिए मंगलवार को जिलाधिकारी के निर्देश पर तहसील प्रशासन की टीम ने जमीन का सीमांकन कर संस्थान को सौंपा। ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान ने जिले में कार्यालय के लिए भूमि उपलब्ध कराने की मांग जिला प्रशासन से की थी। इस पर डीएम ने पीडीडीयू नगर तहसील प्रशासन को भूमि उपलब्ध कराने का निर्देश दिया था। इसके अनुपालन में एसडीएम आलोक कुमार ने तहसीलदार अमित सिंह की अध्यक्षता में राजस्व टीम का गठन किया था। राजस्व टीम ने उक्त कार्यालय के बाबत आलमपुर ग्राम पंचायत की आराजी संख्या 155 नवीन परती और 156/2 बंजर की करीब एक ब...