सीतापुर, मई 23 -- महोली, संवाददाता। तहसील क्षेत्र के गुरुवार को मूडा हूसा चौराहे पर तालाब की भूमि पर अवैध अतिक्रमण कर बनाए गए अस्थाई निर्माण को तहसील प्रशासन ने जेसीबी से ढहाकर ध्वस्त कर दिया है। चौराहे पर तकरीबन एक दर्जन से अधिक ग्रामीणों ने काफी दिनों से तालाब की भूमि पर अवैध कब्जा कर अस्थाई निर्माण कर रखा था। वहीं कई लोग गुमटियां रखकर व्यापार कर रहे थे। जिस पर कार्यवाही के लिए मूडा हूसा गांव के ही हरिपाल ने कोर्ट में वाद दायर किया था। जिसे संज्ञान में लेकर तहसील प्रशासन ने बृहस्पतिवार को टीम के साथ मौके पर पहुंचकर जेसीबी से अस्थाई निर्माणों को ढहा दिया है। इस दौरान तहसील टीम में नायब तहसीलदार महेंद्र कुमार, कानूनगो रामकुमार दीक्षित, लेखपाल आलोक यादव, अनुज कुमार और कमल किशोर आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्...