हापुड़, अगस्त 8 -- करीब चार माह पूर्व धौलाना पिलखुआ मार्ग स्थित तहसील के पास चल रहे होटल को तहसील प्रशासन ने शिकायत के बाद सील कर दिया था। जिसपर उच्चाधिकारियों के दिशा-निर्देश पर गुरुवार को तहसीलदार के नेतृत्व वाली टीम ने लगी सील को खोल दिया। जानकारी के मुताबिक तहसीलदार प्रवेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि पूर्व में रही एसडीएम लवी त्रिपाठी के समय में अवैध होटल चलने की शिकायत मिली थी। जिसपर तहसील प्रशासन द्वारा सील लगाई गई थी। जिसको गुरुवार को अधिकारियों के आदेश पर सील को खोल दिया गया है। इस संबंध मे एसडीएम रेनू सिंह का कहना है कि अपर जिलाधिकारी संदीप सिंह का पत्र मिला था। जिसके क्रम में लगी सील को खोला गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...