लखीमपुरखीरी, मई 29 -- गोला गोकर्णनाथ। स्थानीय तहसील परिसर से प्रशासन ने टाइपिस्टों को बाहर का रास्ता दिखा दिया है। स्थानीय तहसील परिसर में लगभग 15 टाइपिस्ट बिना लाइसेंस के अपना धंधा चल रहे थे। 24 मई आरके अजब सिंह के बेटा तहसील पहुंच गया और एक कम्प्यूटर आपरेटर से विवाद हो गया, जिससे उसका लैपटाप क्षति ग्रस्त हो गया था। उसके बाद टाइपिस्टों ने अजब सिंह से भी अभद्रता की थी। उसके बाद मामले ने तूल पकड़ लिया। मंगलवार को एसडीएम ने कड़ा रुख अपनाते हुए भारी पुलिस बल के साथ अवैध रूप से टाइप करने वालों को बाहर का रास्ता दिखा दिया। एसडीएम विनोद कुमार गुप्ता का कहना है कि बिना लाइसेंस बैठे टाइपिस्टों से अधिवक्ताओं का हित प्रभावित हो रहा था। जिस कारण यह निर्णय लिया गया है। यह टाइपिस्ट मुकदमे से लेकर बैनामा समेत अन्य तमाम दस्तावेज ऑनलाइन कर रहे थे जो ठीक न...