बलरामपुर, नवम्बर 15 -- तुलसीपुर। तहसील परिसर में लगे वॉटर टैंक शो पीस के रूप में खड़ा है। वर्षों से पूरे परिसर में कर्मचारी तथा अधिवक्ताओं और फरियादियों को शुद्ध पेयजल नसीब नहीं हो हो रहा है। खराब पड़े वाटर पंप पर अधिकारियों का ध्यान नहीं जा रहा, जिस कारण पेयजल की किल्लत मची हुई है। अधिवक्ता व कर्मचारी पानी खरीदकर पीने को विवश हैं। उन्होंने वॉटर टैंक तथा पंप हाउस को सही करने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...