गुड़गांव, अक्टूबर 24 -- सोहना,संवाददाता। सोहना तहसील परिसर में जमीन की रजिस्ट्री कराने आए युवक पर गुरुवार को जानलेवा हमला किया गया। आरोप है कि तीन-चार लोगों ने युवक को घेरकर डंडों से बुरी तरह पीटा। उसके हाथ और पैर में गंभीर चोटें आई हैं। फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। शहर के वार्ड नंबर तीन की सुशील नगर कॉलोनी निवासी नरेश ने बताया कि वह गुरुवार को तहसीलदार सीमा गर्ग के पास वार्ड नंबर नौ गांव जखोपुर के एक प्लॉट की रजिस्ट्री कराने गया था। तहसीलदार ने उन्हें बताया कि प्लॉट के अवैध कॉलोनी में आने के कारण उसकी रजिस्ट्री नहीं हो सकती। नरेश का कहना है कि इसके बाद उसने एक पुराने प्लॉट की नकल के लिए आवेदन दिया। जैसे ही वह तहसील कार्यालय से बाहर निकले, तभी तीन-चार लोगों ने उसे घेर लिया। आरोप है कि इन लोगों ने उसके ऊपर डंडों से हमला कर ...