बागेश्वर, नवम्बर 22 -- बागेश्वर। तहसील परिसर में खड़े अधिकतर पेड़ों को दीमक चाट गई है। वह अब गिरने लगे हैं। शनिवार की सुबह एक पेड़ गिरने से वहां अफरातफरी मच गई। लगभग सात अन्य पेड़ भी गिरने के कगार पर हैं। जिससे कभी भी बड़ी घटना हो सकती है। स्थानीय लोगों ने तत्काल वन विभाग से पेड़ों को हटाने की मांग की है। जिला मुख्यालय की तहसील में जहां उपजिलाधिकारी कार्यालय के अलावा तहसीलदार, जिला सूचना अधिकारी तथा प्रेस क्लब भी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...