बलरामपुर, नवम्बर 15 -- तुलसीपुर, संवाददाता। स्थानीय तहसील परिसर में कई स्थानों पर मूत्रालय बना हुआ है, लेकिन सफाई कर्मी द्वारा प्रतिदिन साफ-सफाई न किए जाने से उसमें गंदगी की भरमार है। इसके चारों ओर बड़े-बड़े घास फूस व पेड़-पौधे उग आए हैं, जिससे वह पूरी तरह से घिरा हुआ है। यहां आने वाले लोगों को खासा दिक्कतें उठानी पड़ती हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस मंत्रालय में पानी तक की सुविधा नहीं है। फरियादियों में पुरुष, महिला व अन्य लोगों का यहां आना जाना रहता है। मजबूरी में लोग बाउंड्री का आंड़ लेकर लघुशंका आदि कर लेते है, जिससे और भी दुर्गंध उठती है। सबसे अधिक समस्या महिलाओं की होती है। यहां तैनात अधिकारी सब कुछ देखकर भी इस अव्यवस्था से अंजान हैं। जिसका खामियाजा अधिवक्ताओं के साथ-साथ फरियादियों को झेलना पड़ता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से...