बिजनौर, नवम्बर 23 -- तहसील आवास के परिसर में उस समय हड़कंप मच गया, जब परिसर में रखे जनरेटर में आग लग गई। घटना से तहसील परिसर में तफरी मच गई। सूचना पर पहुंची दमकल की टीम ने आग पर काबू पाया। बताया जा रहा है कि तहसील परिसर में लगे साइलेंट जनरेटर में अचानक आग लगा गई। जनरेटर से आग की लपटे तेज निकलने लगी। आग की लपटे देखकर आवास परिसर में बैठे कर्मचारी बाहर निकल आए। सूचना मिलने पर पहुंची दमकल की टीम ने जनरेटर में लगी आग पर काबू पाया। जनरेटर में आग लगने के बाद तहसील का कामकाज ठप हो गया। उधर तहसीलदार का कहना है कि घटना के बाद आग पर काबू पाया लिया गया। जनरेटर ठीक कराया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...