लखीमपुरखीरी, दिसम्बर 21 -- गोला गोकर्णनाथ। तहसील परिसर की सड़कों की बदहाल स्थिति को लेकर अधिवक्ता और वादकारी परेशान हैं। तहसील परिसर में जगह-जगह क्षतिग्रस्त सड़कों के कारण पैदल चलने वाले अधिवक्ता, वादकारी तथा कर्मचारी आए दिन जोखिम उठाने को मजबूर हैं। स्थानीय अधिवक्ताओं का कहना है कि सड़कें इतनी खराब हो चुकी हैं कि कभी भी कोई गंभीर हादसा हो सकता है। अधिवक्ता संदीप कुमार अवस्थी ने जिलाधिकारी को संबोधित प्रार्थना पत्र में कहा है कि तहसील परिसर की सड़कों की जर्जर स्थिति के संबंध में पूर्व में भी कई बार लिखित एवं मौखिक रूप से अवगत कराया जा चुका है, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। खराब सड़कों के कारण लोगों के फिसलकर गिरने और गंभीर चोट लगने की आशंका बनी हुई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...