गंगापार, जुलाई 17 -- जल निकासी के लिए बनाई गई नाली में कूड़ा-कचड़ा भर जाने से नाली पूरी तरह पट गई, जिससे तहसील परिसर में भरा बरसात का पानी उप निबंधक कार्यालय के रिकार्ड रूम, चकबंदी कार्यालय सहित अन्य भवनों में पहुंच गया है। अधिवक्ता मनोज कुमार शुक्ल ने बताया कि पुरानी तहसील में रजिस्ट्री कार्यालय सहित कई महत्वपूर्ण कागजात रखे गए हैं। तेज बारिश से पूरे परिसर में दो फीट गहरा पानी भर गया है, एक कार्यालय में काम करने वाला कर्मचारी पहुंच कार्यालय खोल पानी निकालने का प्रयास किया, लेकिन पानी अधिक होने से वह कुछ न कर सका। बुधवार की देर रात से तेज हवा के साथ हुई वारिश से जन जीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया है। रोज की तरह गुलजार रहने वाली तहसील प्रांगण मेें बैठकर अपना काम निबटाने वाले अधिकांश अधिवक्ता नहीं पहुंच सके। जिससे बार एसोसिएशन मेजा के मंत्री...