अल्मोड़ा, अगस्त 19 -- द्वाराहाट। मुख्यमंत्री जन समर्पण तहसील दिवस के तहत मंगलवार को द्वाराहाट तहसील के जनसभागार में तहसील दिवस कार्यक्रम हुआ। इसमें कुल 23 शिकायतें प्राप्त हुई। यह शिकायत बिजली, पानी, शिक्षा, सड़क आदि से संबंधित थी। एसडीएम द्वाराहाट सुनील कुमार राज ने बताया कि आठ शिकायतों का निस्तारण मौके पर ही किया गया। बाकी शिकायतों को संबंधित विभागों को निस्तारण के लिए भेजा गया। यहां तहसीलदार तितिक्षा जोशी व अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...