रुडकी, जनवरी 6 -- लेखपाल सभागार में आयोजित तहसील दिवस में 35 शिकायतें दर्ज रुड़की, संवाददाता। तहसील के लेखपाल सभागार में जेएम दीपक रामचंद शेट की अध्यक्षता में आयोजित तहसील दिवस में 35 शिकायतें दर्ज की गईं। इनमें अधिकांश शिकायतें भूमि पैमाइश, विरासत दर्ज कराने, राशन कार्ड तथा चकमार्ग से अवैध कब्जे से संबंधित रहीं। हरजौली जट निवासी रमेश चंद्र ने अपनी पैतृक संपत्ति में विरासत दर्ज नहीं होने की शिकायत दर्ज कराई। समसपुर खुंडेवाली निवासी आकाश, ढंडेडी निवासी राजेंद्र सैनी, सुल्तानपुर साबतवाली निवासी प्रमोद कुमार, मेहवड़ खुर्द निवासी कंवरपाल, सुखबीर सिंह तथा हरचंदपुर निवासी राजपाल सिंह ने भूमि की पैमाइश से जुड़ी समस्याएं रखीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...