श्रावस्ती, अक्टूबर 4 -- श्रावस्ती, संवाददाता। जिले की तीनों तहसीलों में शनिवार को सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें डीएम व एसपी ने लोगों की शिकायत सुनकर समाधान कराया। कुल 25 शिकायतें आईं जिसमें से पांच शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया। भिनगा तहसील में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में डीएम अजय कुमार द्विवेदी व एसपी राहुल भाटी ने लोगों की शिकायत सुनकर समाधान कराया। यहां सात शिकायतें प्राप्त हुई। जिसमें दो शिकायतों का निस्तारण किया गया। जिसमें सिरसिया क्षेत्र के परसिया राजा निवासी अमिता ने मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत लाभ दिलाए जाने का प्रार्थना पत्र दिया। इस पर डीएम जिला समाज कल्याण अधिकारी को मौके पर निर्देशित किया कि पात्रता के आधार पर जांच कर आगे की कार्रवाई करें। इसी तरह हेमपुर के कई ग्रामीणों ने प्रार्थना पत्...