हल्द्वानी, जून 3 -- हल्द्वानी। मुख्य संवाददाता तहसील दिवस पर मंगलवार को एसडीएम राहुल शाह व तहसीलदार मनीषा बिष्ट ने जन समस्याएं सुनीं। इस दौरान आपूर्ति विभाग की सर्वाधिक 9 शिकायतें दर्ज हुईं। कुल 22 शिकायतें आईं, जिनमें से 10 से अधिक समस्याओं का मौके पर ही समाधान किया गया। शेष के समाधान के लिए अधिकारियों को दिशा-निर्देश जारी किए गए। एसडीएम राहुल शाह की अध्यक्षता में आयोजित तहसील दिवस में विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। तहसीलदार मनीषा बिष्ट ने बताया कि 5 शिकायतें नगर निगम, दो ऊर्जा निगम, तीन जल संस्थान, दो यूयूएसडीए व एक श्रम विभाग की दर्ज हुई। पूर्व सभासद शकील सलमानी ने इंदिरा नगर स्थित दुर्गा मंदिर में पानी की समस्या, बुजुर्ग महिला व पुरुषों की पेंशन, राशन कार्ड बनाने, नालों व नालियों की सफाई, नालों के ऊपर से अतिक्रमण हटाने, वृद्धाव...