काशीपुर, मई 6 -- काशीपुर। तहसील परिसर में मंगलवार को आयोजित तहसील दिवस में तहसीलदार पंकज चंदोला ने शिकायतों का निस्तारण किया। इस दौरान राजस्व विभाग से संबंधित पांच, पुलिस, चकबंदी व ब्लॉक से संबंधित एक-एक शिकायत दर्ज की गई। तहसीलदार ने बताया कि तहसील दिवस में आई सभी शिकायतों को संबंधित विभागों को निस्तारण के लिए भेजा गया है। इस दौरान अधिकांश विभागों के अधिकारी व उनके प्रतिनिधि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...