प्रतापगढ़ - कुंडा, जुलाई 17 -- एसडीएम तनवीर अहमद सहित अन्य अधिकारियों के स्थानान्तरण की मांग को लेकर अधिवक्ताओं की एक माह से चल रही हड़ताल गुरुवार को भी जारी रही। अधिवक्ताओं ने तहसील गेट पर एकत्रित होकर नारेबाजी करते हुए आक्रोश का इजहार किया। बार एसोसिएशन अध्यक्ष अनिल कुमार सिंह, महामंत्री प्रमोद सिंह का कहना है कि जब तक एसडीएम तनवीर अहमद का स्थानांतरण नहीं हो जाता तब तक अधिवक्ता न्यायिक कार्य से विरत रहेंगे। इस दौरान जूनियर बार के अध्यक्ष दिनेश सिंह, रवि सिंह, मानस त्रिपाठी आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...