मुरादाबाद, नवम्बर 12 -- तहसील गेट के बाहर से बाइक चोरी हो गई। इस मामले को लेकर कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज करने को तहरीर दी गई है। जिला रामपुर के तहसील शाहबाद के गांव सैफनी के रहने वाले शाहिद हुसैन ने तहरीर दी कि वह बुधवार को एक मुकदमे की तारीख पर बाइक से तहसील आए थे और बाइक को लॉक लगाकर तहसील के बाहर खड़ा कर दिया, जहां अन्य बाईके भी खड़ी हुई थी, जब वह अंदर गए तो कुछ देर बाद आकर देखा कि बाइक वहां से गायब थी। आसपास तलाश किया लेकिन कहीं कुछ पता नहीं चल सका, बताया कि बाइक उनके रिश्तेदार दिलशाद पुत्र नवीशेर की है। जिसे वह मांग कर लेकर आया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...