बरेली, जून 14 -- क्षेत्र के अंबरपुर निवासी युवक शुक्रवार को किसी काम से तहसील गया था। तहसील गेट के पास खड़े होकर किसी का इंतजार कर रहा था। कुछ लोगों ने उसे देखकर गाली-गलौज की। विरोध करने पर आरोपियों ने उसे पीट दिया। आसपास के लोगों ने युवक को बचाया। पुलिस ने युवक की तहरीर पर आरोपी अनुपम शर्मा एवं उसके दो अज्ञात साथियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...