अलीगढ़, फरवरी 17 -- तहसील गभाना में मत्स्य पालन को होगा पट्टा आवंटन -48 गांवों में 10 वर्षों के लिए पट्टा होगा, आज व चार मार्च को लगेंगे शिविर अलीगढ़। तहसील गभाना में मत्स्य पालन के लिए पट्टा आवंटन 18 फरवरी व 04 मार्च को होगा। 48 गांवों में 10 वर्षों के लिए तालाबों का पट्टा होगा। एसडीएम गभाना विनीत मिश्र ने बताया कि 11 बजे से तहसील सभा कक्ष में तहसीलदार गभाना की अध्यक्षता में किया जाएगा। उन्होंने बताया कि पट्टा आवंटन 2500-5000 रूपये प्रति हेक्टेयर की दर से किया जाएगा एवं दो हेक्टेयर से अधिक क्षेत्रफल के तालाब/पोखर पंजीकृत मत्स्य जीवी सहकारी समितियों को 10 हजार रूपये प्रति हेक्टेयर की दर से आवंटित किये जाएंगे। तहसील के ग्राम धर्मपुर, खुर्द खेड़ा, उमरी, बघियाना, बीरपुरा, बरौठ छजमल, बरौली, कोरह रूस्तमपुर, कसेरू, मढ़की, मदनगढ़ी, खिरजपुर, बिसारा, ...