फरीदाबाद, नवम्बर 29 -- फरीदाबाद, संवाददाता। पूर्व मंत्री करण सिंह दलाल की कोठी के पास सेक्टर 12 से चोर एक वैन को चोरी कर ले गए। वैन का मालिक फरीदाबाद तहसील में कंप्यूटर ऑपरेटर है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। घटना 28 नवंबर की है। जीवन नगर पार्ट 1 गोछी फरीदाबाद निवासी नेतराम ने बताया कि वह सेक्टर 12 तहसील में कंप्यूटर ऑपरेटर है। 28 नवंबर को रोजाना की तरह वह सुबह अपने काम पर गया था। उसने अपनी वेन पूर्व मंत्री करण सिंह दलाल की कोठी के पास खड़ी कर दी लेकिन जब लंच में बाहर आया तो उसने देखा कि उसकी वेन मौके पर नहीं थी। काफी तलाश करने के बाद भी वेन का कुछ पता नहीं चला है । पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...