उन्नाव, दिसम्बर 11 -- बीघापुर। नगर पंचायत क्षेत्र के कमलापति इंटर कॉलेज स्थित मतदान केंद्रों पर बीएलओ प्रभाकर दीक्षित, रितेश वाजपेई, सीता, जेबुन्निसा और पूर्णिमा देवी ने बताया कि उनके बूथों पर अधिकांश कार्य पूरा कर लिया गया है, लेकिन तहसील स्तर पर तैनात कर्मचारियों की लापरवाही के कारण अनेक मतदाताओं के नाम सही नहीं हो सके। लोग अपने नाम जुड़वाने पहुंचे लेकिन बीएलओ द्वारा पहली सूची में शिफ्ट किए जाने के बाद तहसील मुख्यालय से नाम रिवर्ट न होने के चलते उन्हें जोड़ा नहीं जा सका। बीएलओ ने बताया कि लगभग हर वार्ड के 20 से 30 लोग बाद में पहुंचे लेकिन बार-बार फोन करने के बावजूद तहसील में बैठे कर्मचारियों ने इसका संज्ञान नहीं लिया। एसडीएम रणवीर सिंह ने कहा कि पूरे मामले की जांच कराई जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसे...