पीलीभीत, जनवरी 17 -- बीसलपुर। तहसील कार्यालय के सुलभ शौंचालय में ताला डाले जाने, शौंचालय की व्यवस्था न किए जाने से भड़के वकीलों ने नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। तत्काल व्यवस्था कराए जाने की मांग की। बीसलपुर तहसील परिसर में वर्षों पुराना शौंचालय था। जिस पर दीवार बनाकर उसे बंद कर दिया गया। तहसील के अंदर बने शौंचालय में ताला पड़ा रहता है। जिससे वादकारियों व वकीलों को बड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। तहसील प्रशासन द्वारा शौंचालय की व्यवस्था न किए जाने से भड़के वकीलों ने तहसील कार्यालय पर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। एसडीएम से व्यवस्था दुरूस्त कराए जाने की मांग की। प्रदर्शन करने वालों में अवनीश शुक्ला, रवि सक्सेना, राजगोपाल, वीरेंद्र कुमार, मुकेश शुक्ला, अनिल मिश्रा सहित कई वकील शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्व...