पीलीभीत, मई 24 -- बीसलपुर। भाकियू भानू गुट के कार्यकर्ताओं ने मांगों को लेकर तहसील कार्यालय पर नारेवाजी कर प्रदर्शन किया। अनिश्चित कालीन धरना शुरु कर दिया है। भारतीय किसान यूनियन भानू गुट ने पिछले दिनों डीएम को ज्ञापन देकर सरकारी जमीनों पर किये गये कब्जों को हटाये जाने, तहसील कार्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्यवाही किये जाने, दियोरिया कलां के एक सिपाही द्वारा महिला कार्यकत्री के साथ अभद्रता किये जाने, ग्राम पंचायत बकैनिया दीक्षित के मजरा मनपुरा में शमशान घाट, स्कूल, सरकारी अस्पताल, सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान की व्यवस्था शुद्रढ़ कराये जाने सहित किसानों की कई समस्याओं का निराकरण कराये जाने की मांग की। आरोप है कि ग्राम समाज की भूमि पर कब्जा गए हैं। निराकरण न किये जाने के विरोध में कार्यकर्ता मण्डी समिति परिसर में एकत्र हुए। वहां स...