लखीमपुरखीरी, जून 19 -- पलिया ब्लाक ग्राम प्रधान संगठन के पदाधिकारियों के साथ घोला ग्राम प्रधान प्रतिनिधि ने तहसीलदार आरती यादव को ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में तहसील में तैनात एक कर्मी पर घोला प्रधान प्रतिनिधि से अभद्रता करने का आरोप लगाया है। इस दौरान कार्रवाई न होने पर प्रधान संगठन की तरफ से आंदोलन करने की चेतावनी भी प्रशासन को दी गई है। ग्राम पंचायत घोला के प्रधान प्रतिनिधि जोगराज सिंह ने बताया कि वह बीती 16 जून को पलिया तहसील में किसी मामले की जानकारी लेने के लिए गए थे। उन्होंने आरोप लगाया कि इस दौरान कर्मी ने उनसे गलत शब्दों का प्रयोग किया। बुधवार को प्रधान संगठन के अध्यक्ष प्रतिनिधि संदीप सिंह के नेतृत्व में ज्ञापन देने तहसील पहुंचे। जहां तहसीलदार आरती यादव को ज्ञापन दिया है जिसमें अभद्रता करने वाले नायब नाजिर के खिलाफ कार्रवाई किए जा...