सीतापुर, मई 20 -- महमूदाबाद। अचानक आई आंधी और पानी से आंधी के चलते कई जगह पेड़ विद्युत लाइन पर गिर गए और कई जगह खंभे क्षतिग्रस्त हो गए। जिसके चलते महमूदाबाद 132 केवीए विद्युत उपकेंद्र से विद्युत आपूर्ति बंद हो गई। करीब तीन लाख की आबादी छह घंटे तक आपूर्ति बाधित रही। संविदा कर्मियों की हड़ताल के चलते विद्युत विभाग को आपूर्ति सामान्य करने में समय लग गया। दोपहर करीब दो बजे शहर क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति बहाल हो सकी। रामपुर मथुरा क्षेत्र में भी आंधी के कारण कस्बा सहित आसपास के गांवों की बिजली दोपहर तक गुल रही। सलादीपुर के पास रेउसा-महमूदाबाद मार्ग पर अरुण वर्मा पुत्र लल्ला की नर्सरी पर सड़क के किनारे लगा अर्जुन का पेड़ गिर गया। पेड़ के नीचे दबकर करीब पांच हजार के फूल, आम, यूकेलिप्टस के करीब पांच हजार की कीमत के पौधों की नर्सरी नष्ट हो गई। वहीं सु...