अमरोहा, जुलाई 30 -- जिला प्रोबेशन अधिकारी राकेश सिंह ने बताया कि पति की मत्यु के बाद निराश्रित महिला (विधवा पेंशन) के सभी लाभार्थियों का पोर्टल पर आधार नंबर व मोबाइल नंबर लिंक करना शासन ने अनिवार्य किया है। लाभार्थी जनसुविधा केंद्र, साइबर कैफे के माध्यम से आधार व मोबाइल नंबर लिंक करा सकते हैं। इसके अलावा लाभार्थियों की सुविधा के मद्देनजर तहसील व ब्लाक स्तर पर भी शिविरों का आयोजन किया जाएगा। अमरोहा तहसील पर 30 जुलाई, नौगावां सादात तहसील पर 31 जुलाई, मंडी धनौरा तहसील पर एक अगस्त व हसनपुर तहसील पर दो अगस्त को शिविर लगेगा। वहीं मंडी धनौरा ब्लाक पर चार अगस्त, हसनपुर ब्लॉक पर पांच अगस्त, गंगेश्वरी ब्लॉक पर छह अगस्त, अमरोहा ब्लॉक पर सात अगस्त, जोया ब्लॉक पर आठ अगस्त व गजरौला ब्लॉक पर 11 अगस्त को शिविर लगेगा। उन्होंने सभी लाभार्थियों से निर्धारित...