महोबा, नवम्बर 15 -- महोबा, संवाददाता। राजस्व अभिलेखों के जलाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। राजस्व परिषद के सचिव के दौरा के पूर्व अभिलेखों को जलाने का मामला कर्मचारियों की लापरवाहियों को उजागर कर रहा है। आपका अपना अखबार 'हिन्दुस्तान' वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं कर रहा है। जिले में राजस्व परिषद के सचिव के दौरा के पूर्व रात्रि में सरकारी अभिलेख को आग लगाने का वीडियो वायरल हुआ है। वायरल वीडियो में राजस्व विभाग के द्वारा तामीज कराने के लिए किए गए नोटिस को आग लगाने का मामला दिख रहा है। कोर्ट की मोहर और अधिकारियों के हस्ताक्षर के अभिलेख आग के हवाले किए गए यह जांच का विषय है। वायरल वीडियो में वीडियो बनाने वाले और कर्मचारी के बीच विवाद भी होता दिख रहा है बाद में कर्मचारी माफी मांग रहा है। जानकारी करने पर तहसीलदार सदर दिवाकर मिश्रा का कह...