पीलीभीत, सितम्बर 18 -- पीलीभीत। एडीएम वि./रा. ऋतु पूनिया ने बताया कि जनपद की तहसीलों में भूकम्प, औद्योगिक (रासायनिक) एवं अग्नि सुरक्षा पर राज्य स्तरीय माक एक्ससाइज तहसीलों द्वारा चिहिन्त स्थलों पर 19 सितंबर को सुबह 10.30 बजे से किया जाना प्रस्तावित है, जिसमें एलएच शुगर फैक्ट्री जंगरोली पुल पीलीभीत में 12 बजे (औद्योगिक रासायनिक), एसआरएम इंटर कालेज बीसलपुर में प्रातः 11 बजे से (आग), तहसील परिसर कलीनगर में प्रातः 11.30 (भूकम्प), साई गर्ल्स डिग्री कालेज पूरनपुर प्रातः 10.30 बजे से (भूकम्प) एवं तहसील परिसर अमरिया प्रातः 10ः30 बजे से (भूकम्प) एक्ससाइज की जायेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...