मेरठ, अगस्त 4 -- भारतीय किसान संगठन की एक बैठक रविवार को हाईकोर्ट बैंच मिशन कार्यालय गढ़ रोड पर देवेंद्र सिंह की अध्यक्षता और उत्तर कुमार जिंदल के संचालन में हुई। बैठक में कहा गया कि तहसीलों में भ्रष्टाचार चरम पर पहुंच गया है जिससे किसान त्रस्त है। किसानों को गन्ने का बकाया भुगतान नहीं हुआ है और फसलों का वाजिब दाम भी नहीं मिल पा रहा है। अगर किसानों की समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो भारतीय किसान संगठन आंदोलन करेगा। बैठक में सत्यपाल सिंह, नासिर, मदपाल सैनी, अनिल कुमार, नरेंद्र शर्मा एडवोकेट, राजीव सनातनी, इमरान मेवाती आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...