गंगापार, दिसम्बर 5 -- सघन मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम पूरा करने के बाद तहसीलदार बारा एआरओ रोशनी सोलंकी ने शुक्रवार को बीएलओ के मैपिंग वर्क का निरीक्षण किया। मैपिंग वर्क के निरीक्षण के लिए तहसीलदार बारा ने सुजौना, सेंधुवार,सुजौना,कंजासा उपरहार, गोझवार, बसहरा तरहार, छतहरा घुरेहठा गांव में पहुंच कर मैपिंग काम पूरा करने के लिए आवश्यक निर्देश दिया। कहा कि निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित समय के अंदर मैपिंग वर्क भी पूरा कर लिया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...