वाराणसी, जुलाई 9 -- गंगापुर। तहसील राजातालाब में बुधवार को तहसीलदार न्यायिक के कोर्ट का अधिवक्ताओं ने बहिष्कार किया। जब कि अन्य न्यायिक कार्य सुचारू रूप से हुए। छह दिनों से चल रही अधिवक्ताओं की हड़ताल समाप्त होने के बाद बुधवार को तहसील के अन्य न्यायालयों में वादकारियों की भीड़ रही। वहीं, बार एसोसिएशन की बैठक में तहसीलदार न्यायिक के खिलाफ 2 लाख रुपये रिश्वत मांगने के आरोप के बाबत निंदा प्रस्ताव पारित किया गया। राजातालाब तहसील में ऐसा पहली बार हुआ कि केवल एक न्यायालय का बहिष्कार किया गया। शेष में कार्य सुचारू रूप से चलता रहा। तहसील बार एसोसिएशन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष रामचंद्र पटेल ने मामले की जांच के लिए पांच सदस्यीय कमेटी का गठन किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...