आजमगढ़, सितम्बर 6 -- लालगंज, हिन्दुस्तान संवाद। आदर्श नगर पंचायत कटघर लालगंज में तहसीलदार के नेतृत्व में शुक्रवार को राजस्वकर्मियों ने पुलिस फोर्स के साथ सरकारी भूमि से अवैध कब्जा हटवाया। विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान लालगंज विधायक बचई सरोज ने कटघर लालगंज में सरकारी भूमि पर हो रहे अवैध कब्जे का मुद्दा उठाया था। शासन ने इस मामले को संज्ञान में लेते हुए सरकारी भूमि पर हो रहे कब्जे को हटाने का निर्देश जिला प्रशासन को दिया था। जिला प्रशासन के निर्देश पर तहसीलदार लालगंज उमेश सिंह के नेतृत्व में राजस्व टीम का गठन किया गया था। शुक्रवार को टीम ने पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचकर सरकारी भूमि खाली कराई। तहसीलदार ने भूमि को अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत लालगंज को सुपुर्द कर दिया। नगर पंचायत कटघर लालगंज द्वारा इस भूमि पर पार्क के लिए चहारदीवारी का न...