टिहरी, सितम्बर 19 -- बीएसएनएल में बीते ढाई दशकों से नौकरी करने वाले कैजुअल एण्ड कांट्रेक्टर वर्करों को हटाये जाने व महीनों से वेतन न दिये जाने से खफा कार्मिक 21 दिनों के सांकेतिक धरना देने के बाद भी उनकी मांगों पर कार्यवाही न होने से खफा बीती 15 सितंबर से वर्कर मोहन लाल निरंतर आमरण अनशन पर बैठे हैं। बीते पांच दिनों से मोहन लाल के आमरण अनशन पर बैठने के बाद भी बीएसएनएल के आलाधिकारियों ने कोई संज्ञान नहीं लिया है। जबकि मौके पर पहुंचे तहसीलदार ने समाधान का भरोसा दिलाया। डाक्टरों की टीम ने भी मोहन लाल का चैकअप किया। कांट्रेक्टर वर्करों का कहना है कि वह लगातार 20 से 25 सालों से बीएसएनएल में काम कर रहे हैं, लेकिन बिना नोटिस के उनके सात लोगों को काम से हटा दिया गया है। काम पर वापस लेने को लगातार झुठे बहाने बनाये गये। जनप्रतिनिधियों से भी झूठे बहा...