पीलीभीत, अक्टूबर 1 -- तहसीलदार ने राजस्व निरीक्षकों व लेखपालों की बैठक लेकर कार्यों की समीक्षा की कुछ लेखपालों के द्वारा कार्य संतोषजनक न पाए जाने पर गहरी नाराजगी जताई कार्यशैली में सुधार के निर्देश दिए। बीसलपुर तहसील सभागार में तहसीलदार हबीब अंसारी ने सभी लेखपालों व राजस्व निरीक्षकों की बैठक लेकर सरकारी योजनाओं व बाढ़ पीड़ितों की सर्वे सहित अन्य कार्यों की समीक्षा की। शिकायतों के निस्तारण में लापरवाही बरतने वाले लेखपालों की कड़ी फटकार लगाते हुये कार्यशैली में सुधार लाए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि लेखपाल अपनी आदतों में सुधार कर लें और जनहित की योजनाओं का लाभ लोगों को समय से मिल सके इसके लिये कार्य करें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...