प्रयागराज, नवम्बर 23 -- एसआईआर के कार्य में शिथिलता बरतने के आरोप में तहसीलदार सदर ने एक बीएलओ के खिलाफ कर्नलगंज थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। आरोप है कि बीएलओ जानबूझ कर कार्य के प्रति लापरवाही बरत रहा है। तहसीलदार सदर अनिल कुमार पाठक की तहरीर के मुताबिक शारदा सहायक खंड 39 के सींचपाल मोहम्मद फारूक की ड्यूटी शहर उत्तरी विधानसभा के भाग संख्या 37 में बीएलओ के रूप में लगाई गई है। फारूक को एसआईआर से संबंधित गणना प्रपत्र मतदाताओं से लेकर बीएलओ एप के माध्यम से उसकी फीडिंग करना है। लेकिन वह जानबूझ कर इस कार्य में शिथिलता बरत रहा है। तहसीलदार की तहरीर पर मोहम्मद फारूक के खिलाफ जन प्रतिनिधित्व अधिनियम की सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...