काशीपुर, दिसम्बर 30 -- काशीपुर। शीत लहर को देखते हुए मंगलवार को तहसीलदार पंकज चंदोला ने गढ़ी नेगी नगर पंचायत पहुंच कर अधिकारियों के साथ रैन बसेरे की तैयारी का स्थलीय निरीक्षण किया। तहसीलदार ने बताया कि फिलहाल दस बेड तैयार हैं। इसकी संख्या बढ़ाकर पचास बेड तक किया जा रहा है। इसके अलावा अलाव जलाने की व्यवस्था भी की गई है। तहसीलदार ने गढ़ीनेगी में मार्च को प्रस्तावित पंचायत चुनाव को लेकर ईओ संजय कुमार के साथ बीएलओ की बैठक ली। उन्होंने बताया कि सात वार्डों में वोटर लिस्ट बनाने के काम में सात बीएलओ घर-घर जाकर वोटर कार्डों का सत्यापन कर रहे हैं। इस मौके पर पटवारी शिशुपाल मौजूद रहे। ---

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...