संभल, नवम्बर 25 -- तहसीलदार ने सोमवार को शहर के बूथों का निरीक्षण किया। इस दौरान बीएलओ से मतदाता सूची पुनरीक्षण संबंधी जानकारी ली और आवश्यक निर्देश दिए। चंदौसी में मतदाता सूची के गहन पुनरीक्षण अभियान व एसआईआर की जमीनी हकीकत जानने के लिए सोमवार को तहसीलदार रवि सोनकर टीम के साथ एक दर्जन से अधिक बूथों की जांच की। इस दौरान लापरवाही मिलने पर उन्होंने बीएलओ को दो दिन में सुधार की चेतावनी दी। तहसीलदार ने बताया कि लगातार मिल रही शिकायत पर स्थलीय निरीक्षण कर सत्यापन किया गया था। लोगों से भी फीड बैक लिया गया है। वहीं एसआईआर के लिए क्षेत्र में मतदाताओं के सर्वे प्रपत्रों को भी भरवाने की अपील की। वहीं कार्यालय नगर पंचायत नरौली में एसआईआर के अंतर्गत एक कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें समस्त बूथों के बीएलओ व सुपरवाइजर उपस्थित रहे। नगर पंचायत नरौली अध्यक्...