बलिया, नवम्बर 23 -- फेफना, हिन्दुस्तान संवाद। तहसीलदार अतुल हर्ष रविवार को फेफना पंचायत भवन पर पहुंचे और बीएलओ आरती कनौजिया, गीता मिश्रा, तेज प्रताप वर्मा, शिवेंद्र प्रताप मिश्र, प्रदीप श्रीवास्तव आदि से एसआईआर कार्य के सत्यापन की जानकारी ली। साथ ही कार्य को पारदर्शी तरीके से करने तथा कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिया। निर्वाचन आयोग के निर्देश पर क्षेत्र में मतदाता सूची प्रगाढ़ पुनरीक्षण (एसआईआर) अभियान तेजी से शुरू हो गया है। बूथ लेवल पर अधिकारी घर-घर जाकर मतदाताओं के विवरण का मिलान कर रहे हैं। अभियान का मुख्य उद्देश्य मतदाता सूची को अधिक सटीक और अद्यतन बनाना है। इसके तहत, बीएलओ पुराने रिकॉर्ड, विशेषकर वर्ष 2003 की मतदाता सूची से वर्तमान मतदाताओं का मिलान कर रहे हैं। बीएलओ लोगों के घर घर जाकर उनके नाम,पता, आयु और परिवार के सदस्यों के न...