कन्नौज, अक्टूबर 14 -- छिबरामऊ, संवाददाता। कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत करमुल्लापुर गांव स्थित ठाकुरश्री रामचंद्रजी महाराज विराजमान मंदिर करमुल्लापुर से जुड़े विवाद के मामले में उपजिला मजिस्ट्रेट में तहसीलदार को रिसीवर नियुक्त करने का आदेश जारी किया है। हालांकि अभी भी इसके बाद मंदिर की व्यवस्थाएं बेहतर नहीं हो सकी है। ग्राम करमुल्लापुर में ठाकुरश्री रामचंद्रजी महाराज विराजमान मंदिर और उससे जुड़ी संपत्तियों के मामले में गांव के आदित्य कुमार, दीवान सिंह, विशंबर सिंह व भगवतदयाल यादव के बीच विवाद चल रहा था। इस मामले में उपजिला मजिस्ट्रेट ज्ञानेंद्र कुमार द्विवेदी ने दोनों पक्षों को सुनने के बाद आदेश दिया कि मंदिर और उससे संबंधित संपत्ति व कृषि भूमि गाटा संख्या 869 रकबा 1.26 एकड़, गाटा संख्या 60 रकबा 0.12 एकड़, गाटा संख्या 61 रकबा 5.63 एकड़ को मं...